कहा- और अधिक बेहतर समन्वय व ताल-मेल से कार्य करने की आवश्यकता

अयोध्या। मुख्य सचिव डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने सभी पांचो मण्डलायुक्तों से कहा कि आप सभी की तैयारी अच्छी व बेहतर है लेकिन हमे और अधिक बेहतर समन्वय व आपसी ताल-मेल के साथ कार्य करने की आवश्यकता है जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, नगर विकास, विद्युत, पीडब्लूडी, पंचायत, राष्ट्रीय राजमार्ग अभिकरण आदि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो दिन के अन्दर अपनी सभी तैयारियां पूरी करें। मेरे द्वारा 15 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेंिसंग पर पुनः समीक्षा की जायेगी। प्रदेश के प्रमुख गृह अरविन्द कुमार ने कहा कि सतत् निगरानी की आवश्यकता है। पुलिस महानिरीक्षक ओ0पी0 सिंह ने तीन बिन्दुओं पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता बताई, जिसमें ट्रेफिक मैनेज करना, भीड़ को नियन्त्रित करना तथा सभी मण्डलों के जनपदीय अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल एवं उसका रिस्पांस देना है। उन्होनें यह भी बताया कि कावंड़ियों की आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं तथा उनके पडाव स्थल पर्याप्त साफ-सफाई एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था प्रमुख है।
पांचो मण्डल लखनऊ, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, अयोध्या के अन्तर्गत आने वाले जनपदों की समीक्षा की गई। अयोध्या मण्डल की तैयारी का प्राजेन्टेशन आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या मनोज मिश्र ने किया। साथ ही आईजी अयोध्या ने अयोध्या मण्डल के पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया। मण्लायुक्त लखनऊ, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर ने अपने-अपने मण्डल की जानकारी तथा उनके पुलिस के आईजी/डीआईजी ने विस्तार से जानकारी दी। विशेषकर जनपद अयोध्या जहां चारों दिशाओं से कांवड़ियों का आगमन होता है के जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने अब तक की गई तैयारी के बारे में बिन्दुवार विस्तार बैठक में बताया। जिलाधिकारी/प्रभारी आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती राज शेखर ने भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ पूरे बस्ती मण्डल के सभी जनपदों के तैयारी तथा लखनऊ मण्डल के आयुक्त ने महादेवा की तैयारी तथा गोला गोकरन के सम्बन्ध में की गई तैयारी की जानकारी दी।
कावंड़ यात्रा की हुई समीक्षा बैठक
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार, मुख्य सचिव अनूप चन्द्र पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक उ0प्र0 ओ0पी0 सिंह ने अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती व देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एवं आईजी/डीआईजी के साथ कांवड़ यात्रा 2019 की समीक्षा बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त श्री मनोज मिश्र ने सभी का स्वागत किया तथा कांवड़ मेला का समुचित विवरण प्रस्तुत करते हुये कहा कि मण्डल में कांवड़ यात्रा श्रावण मास के दिनांक 17 जुलाई से 15 अगस्त 2019 तक होगी, इस दौरान कांवड़िया जनपद अयोध्या, बस्ती, गोण्डा, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी आदि जनपदों से होकर मुख्यताः सरयू जी का जल लेकर एवं अयोध्या, सुल्तानपुर एवं अमेठी में गोमती से जल लेकर अपने गन्तव्यों/शिवालयों को जाते है। उन्होनें बताया कि अयोध्या जी में कांवड़ियां सरयू जी का जल लेकर नया घाट, राम की पैड़ी से होते हुये नागेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हुये जाते है इसी जनपद बाराबंकी में रामनगर महादेवा, अम्बेडकरनगर में शिवबाबा, टाण्डा में झारखण्डी मंदिर एवं अन्य शिवालयों पर भारी संख्या में जलाभिषेक करते है। श्रावण झूला मेला 03 अगस्त से 15 अगस्त 2019 तक चलेगा। उन्होनें बताया कि इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा अन्तिम सोमवार एवं शिवरात्रि व मणिपर्वत मेला को बड़ी संख्या में श्रद्धांलुओं की भीड़ होती है, इसी तरह बाराबंकी मे महादेवा मंदिर पर शिवरात्रि के दिन दो लाख से अधिक श्रद्धांलु जलाभिषेक करते है। उन्होनें प्रमुख तिथियों की जानकारी दी तथा बताया कि कांवड़ यात्रा हेतु मण्डलीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, प्रशासन व्यवस्था के बारे में बताते हुये कहा कि अयोध्या के मुख्य स्नान घाटों पर मोटर चालित नाव पर पीएससी के जवान, जल एवं थल बैरीकेटिंग, पब्लिक एडेªस सिस्टम, कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है, स्वास्थ सेवायें हेतु कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाले समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं 108 एम्बुलेन्स सेवा 24 घण्टे कार्यरत रहेगी। मेले में अस्थाई उपचार हेतु 13 केन्द्र, मुख्य मार्गो पर चिकित्सा शिविर, मोबाइल चिकित्सालय तथा मुख्य कावंड़ मार्गो पर सभी सीएचसी, पीएचसी को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये है। मडलायुक्त ने बताया कि कांवड़ यात्रा हेतु साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये। एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्गो पर पड़ने वाले टोल प्लाजाओं व थानों के निकट एम्बुलेन्स की समुचित व्यवस्था तथा सम्पूर्ण मार्गो को गढ्ढा व जल भराव न होने पाये के सम्बन्ध में तैयारी करेंगे।
उन्होनें कांवड़ यात्रा के दौरान निर्वाध बिजली व्यवस्था एवं मरम्मत हेतु टीमों की व्यवस्था श्रद्धांलुओं की सुरक्षा, परिवाहन विभाग की तैयारियों, खाद्य एवं सुरक्षा विभाग तथा अन्य सभी बिन्दुओं की तैयारी की विस्तृत जानकारी दी।