उप चुनाव में विनोद रावत ने मारी बाजी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मवई ब्लाक के सुल्तानपुर ग्राम सभा उपचुनाव की शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई मतगणना

रूदौली ।मवई ब्लाक क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की मृत्यु के बाद रिक्त हुई सीट पर हुए उपचुनाव के बाद सोमवार को ब्लाक सभागार में हुई मतगणना में विनोद कुमार रावत ने 59 मतों से बाजी मार ली।उन्हें कुल 408 मत प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंदी रामलली को 349 मतों से संतोष करना पडा।
मतगणना केंद्र पर तैनात बतौर मजिस्ट्रेट तहसीलदार रुदौली शिवप्रसाद ने बताया कि शनिवार को हुए मतदान में 1338 मतदाताओं ने अपना मत पेटी में कैद किया था।जिसमे से पहले स्थान पर रहे विजेता विनोद कुमार रावत जिनका चुनाव निसान कन्नी रहा को 408 मत प्राप्त हुए।इनके प्रतिद्वंद्वी रहे आनाज ओसता हुआ किसान निसान के प्रत्यासी रामलली को 349 मत से संतोष करना पड़ा।वही तीसरे नंबर पर रहे कार निसान वाले सुंदरलाल को 311 मत मिले तो इमली निसान की प्रत्यासी रामावती को महज 216 मत ही प्राप्त हो सके।बताया कि 1338 मतों में कुल 54 मत अवैध घोषित किए गए है।इस दौरान ब्लाक के बाहर बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा रही।और ब्लाक के चारो ओर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।मतगणना के मद्देनजर मवई थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष केपी यादव,उपनिरीक्षक संजय कुमार,अनिल कनौजिया सहित तीन थानों की फोर्स दलबल के साथ तैनात रही।थाना प्रभारी मवई केपी यादव ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है।किसी भी प्रकार की कोई अशांति नही हुई।वही मतगणना के बाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश शर्मा,जिलामंत्री भाजपा धर्मेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान ओहरामऊ सहजना शंकरदयाल साहू,संतोष यादव सहित तमाम भाजपा नेता बधाई देने के लिए पहुचे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya