अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर जल्द : वेद प्रकाश गुप्ता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ग्राम्यवार्ता के मण्डल कार्यालय के शुभारम्भ पर आयोजित गोष्ठी

अयोध्या। लखनऊ से प्रकाशित ग्राम्यवार्ता हिन्दी दैनिक का अयोध्या के मण्डलीय कार्यालय का विधिवत् शुभारम्भ हो गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब में वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर अयोध्या ब्यूरो कार्यालय द्वारा आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि जनपद में जल्द ही करीब 01 करोड़ की लागत से अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर बन रहा है जहां पर प्रेस वार्ता करने के साथ ही पत्रकारों को सारी सुविधाएं मिल सकेगी साथ ही उन्होने अयोध्या के विकास के लिए प्रदेष एवं केन्द्र सरकार की तारीफ भी की। श्री गुप्ता ने कहा कि गजब का सहयोग है कि केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकार है इसलिए मैं विरोधियों के परवाह के बगैर दिन रात प्रयास कर रहा हूॅ। उन्होने पत्रकारिता के इतिहास पर विस्तार से रोशनी डालते हुए क्षेत्र के विकास में मौजूद पत्रकारों से सहयोग मांगा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सी0एम0ओ0 डा0 हरिओम श्रीवास्तव ने कहा कि खबरे सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही आनी चाहिए यदि बेहतर काम हो रहा हो तो उसकी तारीफ करें और यदि कोई कमी है तो उसे उजागर करें इससे खामियों को दूर करने में मदद मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम्यवार्ता के सम्पादक श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि मिषन के रूप में आरम्भ हुई पत्रकारिता आज व्यवसाय बन चुकी है। पहले गिनती के पत्रकार हुआ करते थे आज पत्रकारो का बड़ समूह तैयार हो गया है। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार राजेशा सिंह, रफीक अहमद, ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाष गुप्ता एवं सी0एम0ओ0 डा0 हरिओम श्रीवास्तव को सम्पादक श्याम बिहारी गुप्ता और अयोध्या ब्यूरो पंकज श्रीवास्तव ने माल्यापर्ण कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अयोध्या विधायक व सी0एम0ओ0 डा0 हरिओम श्रीवास्तव व ब्यूरो पंकज श्रीवास्तव द्वारा सम्पादक श्याम बिहारी गुप्ता को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेश श्रीवास्तव, समाजसेवी राजन पाण्डेय, डा0 दिनेश तिवारी, समरपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विकास शुक्ला, विजय यादव, कमलेश यादव, समीर शाही, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, कौषल किषोर श्रीवास्तव, अनूप दूबे, सुदीप्त भौवमिक, अंकित पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विपिन कुमार गौतम, अमर श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya