युवा कांग्रेस ने भेंट किया जुमलों का झोला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

चुनाव में मतदाता जुमलेबाजों के बहकावे में नही आने वाले है : शरद शुक्ला

अयोध्या। जुमलेबाजी से 2014 लोक सभा चुनाव में सत्ता हासिल करके और जनता जनार्दन के बीच झोला उठा कर राजनीति से सन्यास के बयानों पर प्रधानमंत्री को युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सांकेतिक रूप से जुमलों का झोला जिसमे उनके 2014 के घोषणापत्र की प्रति रखकर भेंट किया है । उप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में जुमलेबाजी की सरकार के प्रधानसेवक को 2019 के लोकसभा के चुनाव से पहले झोला भेंट कर यह संकेत दिया जा रहा है कि आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदाता जुमलेबाजों के बहकावे में नही आने वाले है । जिस तरह किसानों ,बेरोजगारों, युवाओं को झोला सरकार के सत्ता में आते ही इनके हक को छीन लिया गया व्यापारियों के व्यापार के साथ खिलवाड़ किया गया, ऐसे में युवा कांग्रेस आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाकर उन्हें उनके हक की लड़ाई में साथ आने की अपील करेगी । युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने यह बातें एक प्रेस के माध्यम से कहीं । प्रदेश महासचिव का कहना है कि देश के युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने की बात रही हो, 15-15 लाख खाते में आने की बात रही हो, भ्रष्टाचार दूर करने की बात रही हो, किसानों की समस्या को दूर करने की बात रही हो, यह सब महज जुमला साबित हुआ। रोजगार जैसी समस्या पर तो देश के नौजवानों में भारी असंतोष है। इन्हीं सब मुद्दों पर हमने आज उनके जुमलों का झोला उन्हें भेंट करने का निर्णय लिया है। विदित हो की इस झोले में भाजपा के 2014 लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र की प्रतियां रखी गयी हैं।
फैजाबाद लोकसभा समन्वयक दिनेश सिंह ने कहा कि झूठ और जुमलों की बारिश ने युवाओं को असंतोष से भर दिया है किसानों मजदूरों एवं असंगठित क्षेत्र के रोजगार ने भयानक बेकारी का मंदिर दिखाई दे रहा है नोट बंदी प्रधानमंत्री की महा असफल निर्णय साबित हो चुका है जिसके दर्द की महागाथा लिखी जा रही है जिसका परिणाम उन्हें 2019 में दिखाई देगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह फास्टर, महानगर अध्यक्ष करन त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष रामकरन कोरी, सेवादल के महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा एवं आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya