मेडिकल स्टोर पर नौकरी करता था युवक
अयोध्या। एनएच 28 मुमताजनगर के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
एडवर्ड मेडिकल हाल रिकाबगंज में नौकरी कर रहे 21 वर्षीय एहतशाम पुत्र इलियास मूल निवासी ग्राम अलीगंज पिलखावां थाना रौनाही वर्तमान पता मोहल्ला राठहवेली फैजाबाद अपने घर से शहर बाइक से आ रहा था। अभी वह एनएच 28 मुमताजनगर के पहुंचा ही था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर बाइक को मारा। ट्रक के पहिये के नीचे आने से युवक एहतशाम की आंत फटकर बाहर निकल आयी। दूसरा युवक 21 वर्षीय साहिल पुत्र गुलाम अहमद निवासी मोहल्ला राठहवेली गम्भीर रूप से घायल हो गया। एनएच एम्बूलेंस से दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने युवक एहतशाम को मृत घोषित कर दिया। एहतशाम मौजूदा समय में मोहल्ला राठहवेली में रहकर नौकरी कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।