मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर के चैकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत चमनगंज बाजार में बाइक सवार युवक की टक्कर सामने से आ रही मैजिक वाहन से हो जाने से वह बुरी तरीके से घायल हो गया। कोतवाली इनायतनगर के अगरबा गांव निवासी दिलीप प्रजापति (32) पुत्र स्वर्गीय राम मिलन सुबह 11रू15 बजे अपनी बाइक यूपी 42 एएन 7496 से अपनी ससुराल राजेपुर थाना महाराजगंज से वापस घर आ रहे थे कि रास्ते में चमन गंज बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप दूसरी दिशा से आ रही सवारी वाहन मैजिक यूपी 55 टी 5540 से जोरदार टक्कर हो गई।सड़क दुर्घटना में दिलीप प्रजापति 32 बुरी तरीके से घायल हो गया उसके पैर व सर में कई फैक्चर होने से वह अचेत हो गया।पुलिस चैकी बारून बाजार के प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि घटना के बाद सरकारी एंबुलेंस पहुंचने में विलंब होने पर मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घायल को निजी वाहन की सहायता से इलाज हेतु सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां नाजुक हालत होने के कारण डॉक्टरों ने घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।कोतवाल इनायतनगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सवारी वाहन मैजिक का ड्राइवर दुर्घटना के बाद फरार हो गया तथा पुलिस ने मैजिक को कब्जे में ले लिया है।
Tags accident ayodhya Ayodhya and Faizabad InayatNagar Milkipur युवक गंभीर रूप से घायल
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …