अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या की शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के कानून और न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाया, इस क्रम में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ प्रशांत सिंह अटल, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य जय नारायण पांडे बार काउंसिल के सदस्य राकेश पाठक नगर विधायकी वेद प्रकाश गुप्ता योग गुरु डा. चैतन्य , जनपद न्यायाधीश नीरज निगम व अन्य न्यायाधीश गण और बस और वशिष्ठ अधिवक्ता गण शामिल हुए स्वागत समारोह में बोलते हुए। बृजेश पाठक जी ने नवीन कार्यकारिणी को वादकारी के हित में बढ़ चढ़कर कार्य करना चाहिए जिससे समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रथा को रोका जा सके बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रशांत सी अटल ने कहा कि फैजाबाद बार एसोसिएशन को ई लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी उन्होंने कहा कि आने वाले समय में योगी सरकार ने जूनियर अधिवक्ताओं के लिए जो 5000 साल स्टाइपेंड की घोषणा की है वह कुछ दिनों में ही जूनियर अधिवक्ताओं के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा उन्होंने कहा अधिवक्ताओं के लिए जो भी संघर्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को करना होगा वह करेगी, उसमें कोई भी संकोच नहीं करेगी क्योंकि बार काउंसिल कार्य वकीलों के हित में काम करना है जिला जज साहब ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं जी नगर विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता जी ने फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या को आने वाले समय में 10,00,000 रुपए आर्थिक सहयोग का वचन दिया और कहा कि वकीलों को बैठने की व्यवस्था कचहरी परिसर उचित रूप से हो इसके लिए सरकार कटिबद्ध है और और इसके लिए धन की कमी नहीं की जाएगी। विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक पीयूष रंजन एडवोकेट ने भाजपा प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ प्रशांत सिंह अटल को स्मृति, चिन्ह पटका एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया स्वागत समारोह में लगभग दिल से वकील शामिल रहे जिसमें से प्रमुख रूप से पूर्व बार अध्यक्ष अरविंद सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश कुमार श्रीवास्तव, महानगर सह संयोजक अमन कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह सचिन कुमार श्रीवास्तव आकाश कुमार श्रीवास्तव विजय ओझा रामकृष्ण तिवारी, श्रीधर मिश्र, संयुक्त मंत्री मुन्ना सिंह, महानगर सह संयोजक बृजेश, राजेश पांडे,आशीष सिंह,विनोद कुमार सिंह, शेर अफगन, अमिताभ श्रीवास्तव आदि मौजूद थे ।
फैजाबाद बार एसोसिएशन का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
29
previous post