अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर रेलवे स्टेशन के निकट दिल्ली से फैजाबाद आ रही 4206 डाउन से आ रहा 30 वर्षीय युवक गिरकर घायल हो गया जिसे डायल 100 पुलिस ने लाकर जिला में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय रजनीश पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल निवासी बराहूंपुर चैरे बाजार कोतवाली बीकापुर सोमवार को प्रातः दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस से फैजाबाद आ रहा था कि अचानक सलारपुर के निकट वह ट्रेन के गेट पर आ गया और अचानक ट्रेन से नीचे गिर गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने यूपी 100 पुलिस को दिया जिस पर पहुची पीआरवी द्वारा घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया। वहीं घायल यात्री को भर्ती कर उसका इलाज सुरु किया गया परन्तु चंद घण्टो बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर मेमो कोतवाली नगर को भेज दिया गया।
मृतक रजनीश चौरसिया दिल्ली से दुकान का सामान लेकर घर लौट रहा था
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बरहूपुर मंगारी गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक की सोमवार की सुबह ट्रेन से गिरकर मौत हो जाने सेे घर से लेकर पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतक रजनीश चैरसिया की उम्र करीब 23 वर्ष की थी। वह ग्रामवासी कन्हैयालाल चौरसिया का बेटा थे। मंगारी बिसुही पुल के निकट फटिलाइजर के बगल दुकान करके परिवार का भरण पोषण करता था। यह दुखद हादसा सुबह करीब 7 बजे के आसपास दिल्ली फैजाबाद एक्सप्रेस से घर आते समय सलारपुर रेलवे क्रासिंग के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि रजनीश चैरसिया दिल्ली से दुकान का सामान लेकर घर लौट रहा था। सलारपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुचने पर वह अचानक ट्रेन से गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही उसे 100 डायल पुलिस ने हास्पिटल पहुचाया जहां मेडिकल परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक रजनीश चैरसिया के पिता की 5 वर्ष पहले मौेत हो चुकी थी। वह 5 बहन भाइयों में सबसे बडा और जिम्मेदार कामऊ सदस्य था। फटलाइजर के निकट दुकान रखकर परिवार का भरण पोषण करता था। इस दुखद घटना की खबर सुनकर मां भाई और बहनो का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर छायी हुई है।