प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी करेगी धरना प्रदर्शन
अयोध्या। आम आदमी पार्टी उन्नाव रेप कांड के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर की मदद करने वाले सांसद विधायक नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग व सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार पीड़ितों को त्वरित न्याय की व्यवस्था सुनिश्चित हो और प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को लेकर 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता हर जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम करेंगे उसके पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारी को मांग पत्र सौंपेंगे ।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि उन्नाव कांड की पीड़िता को जिस तरीके से एक्सीडेंट के जरिए मारने की कोशिश की गई इससे यह साबित होता है उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दखल के बाद लोगो मे उन्नाव कांड की पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है । श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा हालात है कि जिसमें न्याय मिलना कितना मुश्किल है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेटियों को न्याय के लिए लड़ना पड़ता है और न्याय के लिए अपनों को खोना पड़ता है उन्नाव रेप कांड इस बात का उदाहरण है न्याय के लिए लड़ रही पीड़िता को अपना परिवार खोना पड़ा ।