गोसाईगंज। गोसाईगंज के रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह एक युवक का शव पाया गया। जीआरपी की सूचना पर पहुंचे परिजनों के रिश्तेदार ने बताया शाम 5 बजे साबरमती एक्सप्रेस से राजकोट गुजरात कमाने के वास्ते जा रहा था इसका बेटा व भतीजा इन्हें छोड़ने गोसाईगंज रेलवे स्टेशन आया था। इसके बाद छोड़ के अपने गांव चला गया। यह थाना क्षेत्र इब्राहिमपुर अम्बेडकरनगर गांव भंडसाली राघव राम वर्मा (46) पुत्र राम दुलार वर्मा एक लड़का पांच लडकी का पिता है। मौत की खबर मिलते उसके घर में कोहराम मच गया।
6
previous post