आम आदमी पार्टी ने दी आन्दोलन की चेतावनी, न्याय न मिला तो करेंगे आन्दोलन
फैजाबाद। कौशल विकास योजना में कंप्यूटर प्रशिक्षण में जमा करने वाले छात्र छात्राओं के साथ प्रमाण पत्र के जरिए किए गए फर्जीवाड़े के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने मंडलायुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया और पूरे मामले की जांच कराने मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह के नेतृत्व मे पार्टी प्रतिनिधिमंडल के साथ पीड़ित छात्रा नीलम, दामिनी व अंकित ने मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक से मिलकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी न्याय की गुहार लगाई । छात्र-छात्राओं द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है 2016 में देवकाली स्थित इंस्टीट्यूट में कौशल विकास योजना के तहत कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण के लिए एडमिशन लिया था और सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र वहां जमा किया गया था संस्था बिना कोर्स पूरा कराये एकाएक बंद करके चली गई थी उसके बाद वर्ष 2018 में बीएड में प्रवेश लेने के बाद छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहा तो पता चला कि हम लोग का एडमिशन बाराबंकी स्थित जे बी एस महाविद्यालय पहले से एडमिशन है बीबीए में और हम लोग फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा भी कंप्लीट कर चुके हैं और हम लोगों का टिकैत नगर स्थित बैंक आफ इंडिया ब्रांच में खाता भी खुल गया है जबकि हम लोग ना कभी विद्यालय गए हैं ना हम लोगों ने कोई एडमिशन कराया न बैंक में खाता खुलवाया है हम लोगों के कागजात का दुरुपयोग किया गया है और इसलिए पूरे मामले की जांच होनी कराई जाए और मुकदमा पंजीकृत किया जाए ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया टिकैत नगर बाराबंकी शाखा में छात्र-छात्राओं की गई बिना उनका खाता कैसे खुल गया यह गंभीर बात हैआम आदमी पार्टी बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के खिलाफ बैंक के उच्च अधिकारियों से शिकायत करेगी ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.