2
रुदौली–फैजाबाद । गांव के ही किनारे स्थित झील में पैर धुलने गए युवक की डूब कर मौत हो गई ।घटना की जानकारी होते ही मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया ।घटना की जानकारी होने पर पहुची पुलिस ने नाव माँगाकर झील से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।घटना कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव गांव की हैं जहाँ गुरुवार को गांव के ही निवासी त्रिमोहन लोधी पुत्र मैकू लाल लोधी लगभग 35 वर्ष गांव के किनारे स्थित झील में पैर धोने के लिए गया था जिसका पैर फिसल जाने से झील में वह डूबने लगा ।चींख पुकार सुन दौड़े ग्रामीणों ने त्रिमोहन को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन झील के तेज बहाव के चलते ग्रामीण असफल रहे ।घटना की जानकारी होने पर पहुचे एस डी एम रुदौली टी पी वर्मा व कोतवाल विश्वनाथ यादव ने नांव माँगकर काफी मशक्कत के बाद त्रिमोहन का शव निकाला ।कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा हैं ।घटना की जाँच की जा रही है।