अयोध्या। कैंट क्षेत्र में चल रही सेना भर्ती में आए युवकों ने आज नगर में जमकर उत्पात मचाया और सिविल लाइन क्षेत्र में बहुत नुकसान पहुंचाया। जिसमें यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थानीय साकेत इकाई द्वारा संरक्षित बस स्टेशन के समीप श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान भी सेना भर्ती में आए हुए युवकों उद्दंड युवकों के कोप का भाजन बन गया। यूथ हॉस्टल पार्क में मचाए गए उत्पात पर साकेत इकाई के सदस्यों ने इसकी कड़ी भर्त्सना की है और जनपद के अधिकारियों से इसकी मरम्मत कराने की मांग की गई। इकाई अध्यक्ष अनुराग वैश्य व चेयरमैन अनूप मल्होत्रा,सचिव अनुज कुमार वैश्य, प्रशांत केसरवानी, आशीष महिंद्रा, विजय तिवारी,विवेक जैन,विवेकानंद पाण्डेय, उग्रसेन मिश्रा, धनंजय तिवारी,अमित रस्तोगी, शीतला पांडेय, भारती पाठक, उत्तम बंसल, प्रकाश मन्ध्यान आदि ने अपना रोष प्रकट किया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad युवकों के कोपभाजन का शिकार बना यूथ हॉस्टल पार्क
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …
109 Comments