फैजाबाद। साहसिक क्रियाकलापों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देने वाली संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की साकेत इकाई ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे प्रशांत केसरवानी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नगर के एक होटल में आयोजित स्थानीय साकेत इकाई द्वारा आयोजित बैठक में पिछले माह की गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया और आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में कैलाश मानसरोवर से लौटे इकाई पदाधिकारी प्रशांत केसरवानी ने सभी सदस्यों को अपनी रोमांचक यात्रा का विवरण चलचित्र प्रदर्शित कर दिया। जिसकी मुक्त कंठ से सराहना की गई। इकाई उपाध्यक्ष एवं बर्ड मैन के नाम से प्रसिद्ध आजाद सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति दिए जा रहे योगदान की सभी सदस्यों ने प्रशंसा की। इस मौके पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं इकाई चेयरमैन अनूप मल्होत्रा ने इकाई अध्यक्ष अनुराग वैश्य सचिव अनुज भज्जा के साथ मिलकर प्रशांत केसरवानी का सम्मान किया ।बैठक में नई सदस्यता बढ़ाने पर विचार किया गया। बैठक में डॉ परेश पांडेय, अमित चैरसिया, आशीष महेंद्रा, विवेक जैन, नवनीत रस्तोगी,अमित रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
यूथ हॉस्टल ने किया प्रशांत केसरवानी का सम्मान
20