संत निरंकारी मिशन ने लगाया निःशुुल्क चिकित्सा शिविर लगाया
रूदौली । संत निरकारी मण्डल शाखा रूदौली द्वारा विशाल संत समागम का आयोजन स्थानीय डाक बंगला रूदौली में किया गया। सत्संग की अध्यक्षता दिल्ली से आए प्यारे लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भक्ति भगवान को जानने का विषय है। मानस पटल से उदाहरण देते हूूए महात्मा ने कहा जाने बिनु न होवई प्रतीति, बिनु परतीत होवई न प्रीती, प्रीति बिना नाहि भक्ति ढिढाई जिमि खग पत जल की चिकनाई।। भगवान श्रीराम ने गुरू वसिष्ठ से जाना भगवान श्री कृष्ण ने गुरू संदीपन से गुरू दीक्षा ली। वर्तमान में समय के सदगुरू माता सुदीक्षा इस ब्रम्ह् को दिखा रही है। इस अवसर पर भाजपा विधायक रामचन्द्र यादव ने सभी रक्त दताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं मंच पर विराजमान सदगुरू स्वरूप महात्मा प्यारे लाल को अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में लायन्स क्लब के समाजसेवी डा. निहाल रजा ने इस आयोजन की प्रंशसा करते हूए कहा कि ये रूदौली का सौभाग्य है कि इसी तरीके के आयोजन रक्तदान शिविर निःशुल्क जल प्याऊ, सफाई अभियान, वृक्षारोपण, आदि समाजिक कार्य रूदौली चैरिटेबल द्वारा कार्य किये जा रहे है। सभी कार्यकर्ता स्वयंसेवियों और आयोजक बन्धु का धन्यवाद दिया और कहा कि मेरी ह्ार्दिक इच्छा कि ऐसे नेक कार्य करते रहे मेरे लायक जो भी सेवा होगी मैं सदैव तत्पर रहूगा। इस अवसर पर निरकारी मिशन द्वारा निःशुुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें डा ह्दयराम अपने टीम सहित 300 मरीजो जाॅच कर दवा वितरण किया अन्त में शाखा मुखी रामचन्द्र यादव ने विधायक रामचन्द्र यादव, डा0 निहाल रजा, डा0 ह्दयराम सहित सभी को दिल की गहराईयों से ह्दय से अभिवादन किया।