अयोध्या। पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में युवाओं को रोजगार देने और बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने के जुमलो से सत्ता में काबिज़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विरोध में यूथ कांग्रेस ने बढ़ती बेरोज़गारी के विरोध जैसे मुद्दों पर विरोध मार्च कर रही है। बढ़ती बेरोजगारी ,सरकारी भर्तियों में बढ़ते भ्रष्टाचार ,रिक्त पदों को तत्काल भरने जैसे प्रमुख मुद्दों पर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नई सीख संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला को अगुवाई में कमला नेहरू भवन से गांधी पार्क तक विरोध मार्च (पदयात्रा) निकाल के प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस ने बेरोजगारी के बढ़ते ग्राफ पर निम्न बिन्दुओ पर मांग पर मार्च शुरू किया है । बेरोजगारी के विरोध में उपस्थित जनों ने मांग की कि उत्तर प्रदेश और केंद्र में रिक्त पड़े सभी पदों पर तत्काल नियमित भर्ती शुरू की जाए । प्रतियोगी छात्रों के हित में सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन शुल्क अधिकतम 100 रूपये निर्धारित किया जाए। सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग पर भर्तियां तत्काल समाप्त की जाए। सरकारी कार्यों में निकलने वाली निविदाओं में युवाओं को आरक्षण दिए जाने जैसी मांगों पर अपनी आवाज बुलंद की। यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने 20 जनवरी अपराध 11 बजे सैकड़ों की संख्या में युवाओं के साथ विरोध मार्च निकाला । मार्च का संयोजन का रहे शरद शुक्ला ने कहा कि बेरोजगारी जिस तरह एक बीमारी की तरह युवाओं में फैल रही है इसे खत्म करना होगा ,और इस बीमारी को खत्म करने के लिए आगामी लोकसभा के चुनाव में केंद्र की सत्ता में कांग्रेस की सरकार को बनाना होगा जो युवाओं के लिए हमेशा से कार्य करती है युवाओ के हिट की बात करती है । विरोध प्रदर्शन में नई सीख संस्था के अध्यक्ष अविनाश तिवारी प्रदेश सचिव उम्र मुस्तफा जिला महासचिव दीपक यादव अयोध्या नगर के उपाध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष राज देव वर्मा सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर जय मंगल दास छात्र नेता चंद्रिका चौहान हिमांशु तिवारी विपिन शुक्ला शिवम पांडे सावन शर्मा शोभित शुक्ला महानगर अध्यक्ष करण त्रिपाठी प्रदीप यादव दुर्गेश यादव अर्पित पाल मनीष वर्मा मनोज पांडे अजय मिश्र अनुराग उपाध्याय अनिल कुमार वर्मा आशीष गुप्ता बबलू वर्मा धर्मेंद्र कुमार अर्जुन वर्मा उमेश कुमार यादव संग्राम कुमार वर्मा भीम अमर प्रकाश मनीष पांडे काम या हुसैन अमित गुप्ता रवी मौर्य रामजी तिवारी रवि वर्मा शकील अहमद सत्यम तिवारी अभय शंकर पांडे शिवपुरा इन शिवम तिवारी शुभम यादव रत्नेश जफर आलम सत्यदेव मिश्रा सद्दाम हुसैन समेत सैकड़ों युवाओं ने अपना दमखम दिखाया ।
यूथ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च
10
previous post