in

जरूरतमंदों को मिली इमदाद तो खिल उठे चेहरे

पांच हजार जरूरतमंदों को बांटा गया निःशुल्क कंबल, डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं को वितरित की गई पाठन सामग्री

अयोध्या। ग्रंथ कहते हैं कि जरूरतमंद व्यक्ति ही कोई पाप करता है इसलिए जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने वाला कोई भी व्यक्ति देश का सबसे महान व्यक्ति होता है, जिसका परिचय कंबल एवं पठन पाठन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन कर समाजसेवी शिवेंद्र सिंह तथा गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ने दिया है। इस कृतित्व से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। रविवार को यह बातें बतौर मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के पूर्व चीफ प्रॉक्टर प्रो अजय प्रताप सिंह ने कही। वह अयोध्या विधानसभा की मड़ना ग्रामसभा में जय बालाजी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित विशाल निःशुल्क कंबल एवं पठन पाठन सामग्री वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला पंचायत सदस्य शंभूनाथ सिंह दीपू, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, ब्लॉक प्रमुख, धर्मेंद्र सिंह व अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह रहे। अध्यक्षता गुरु प्रसाद ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो सिंह सहित अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद संस्थान के पदाधिकारियों ने अतिथियों बैच अलंकरण तथा उन्हें अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराया जाता है। इसके बाद भी शिवेंद्र सिंह जैसे समाजसेवी का आगे आकर जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने के लिए हाथ बढ़ाना बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसा सहयोग सामाजिक और सामूहिक होना चाहिए। सम्मान आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। शंभूनाथ सिंह दीपू ने कहा कि क्षेत्र और जिले के जरूरतमंद व्यक्ति की जरूरतें पूरी करना संस्थान तथा संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र सिंह का सपना है। हम सभी उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ हैं। समाज में उन्हीं व्यक्तियों का सहयोग करना चाहिए जो क्षेत्र तथा समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का सपना देखते हैं। जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल ने कहा कि समाज में रचनात्मक कार्यक्रम होने चाहिए किंतु दुर्भाग्य से आज के परिवेश में उनकी भूमिका गौड़ हो गई है। आज समाजसेवी शिवेंद्र सिंह तथा गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह के प्रयास से आयोजित किए गए कंबल एवं पठन पाठन सामग्री समारोह जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की जरूरत है। इस क्रम में अतिथियों द्वारा मड़ना ग्रामसभा में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले करीब आधे दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से करीब पाच हजार गरीब, निराश्रित, असहायो तथा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल तथा करीब डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई। तथा सभी को खिचड़ी भोज कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजूदास, सुनील वर्मा, रणविजय सिंह, नित्यप्रकाश सिंह, लल्ला सिंह, महेंद्र सिंह, चुनमुन यादव संतोष सिंह प्रमोद साहू, विशाल वैश्य, शशांक पांडेय व लाल साहब सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

यूथ कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च

दुर्घटना में डीसीएम क्षतिग्रस्त, चालक घायल