एसडीएम से कार्यवाही की मांग
रूदौली । मवई विकास खंड के चंद्रामऊ मंगा प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित कई ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ भ्रटाचार व अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि कोटेदार राशन में घटतौली, देर से आने पर राशन और मिट्टी का तेल नहीं देता है।
मंगलवार को तहसील पहुँच कर दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार द्वारा तेल व राशन की आएदिन कालाबाजारी कर दी जाती है ।कोटेदार द्वारा अक्टूबर व नबम्बर माह में मिट्टी का तेल व गल्ला नही दिया ।जबकि पिछली माह का राशन व मिट्टी का तेल राशन कार्ड पर चढ़ा दिया ।विरोध करने पर कोटेदार द्वारा कहा गया लेना है तो लो नही इस महीने का भी नही दूंगा ।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त कोटेदार की कई बार शिकायत की गई लेकिन नतीजा फिर वही ढाक के तीन पात। ग्रामीणों ने एसडीएम से कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रार्थनापत्र देने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलाउद्दीन खा ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रानी रावत ,जगप्रसाद रावत ,अयोध्या यादव ,महेश कुमार ,रामेश्वर रावत ,राम चन्द्र ,महंगू ,राम स्वरूप ,गोबिंद ,राम कैलाश आदि शामिल रहे ।