-बरामद नशीले पाउडर की कीमत बताई जा रही 35 हजार
अयोध्या। राजकीय रेलवे पुलिस ने विनय उर्फ पिन्टू गोस्वामी निवासी गौराभारी थाना बड्डूपुर जिला बाराबंकी को 110 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद नशीले पाउडर की कीमत 35 हजार बताई है। अयोध्या कैंट जीआरपी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया है।
रविवार को चौकी प्रभारी जीआरपी अयोध्या उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाठक की टीम ने रेलवे स्टेशन अयोध्या जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पश्चिमी छोर से विनय उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया। तलाशी में इसके पास से 35 हजार कीमत का कुल 110 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद हुआ है।
थाना जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय का कहना है कि विनय उर्फ पिन्टू के खिलाफ पहले से बाराबंकी जिले के कोतवाली फतेहपुर और थाना बड्डूपुर में चोरी,आबकारी, एनडीपीएस तथा आयुध अधिनियम के कुल सात मामले दर्ज मिले हैं। यह स्टेशन,प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में यात्रियों से परिचय बनाकर खाने पाने वाले वस्तु में नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम मिलाकर खिलाने के बाद बेहोश होने पर उनका सामान,पैसा आदि चोरी कर लेता था।