रेलवे ट्रैक के निकट स्थित कोल डीपो के पास मिला शव
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के निकट स्थित कोल डीपो के पास एक व्यक्ति की हत्या गला रेतकर करने के बाद शव फेंक दिया गया। सुबह लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया कि कोल डीपो के पास मिले शव की शिनाख्त रामचन्द्र सोनी निवासी सप्तसागर कालोनी के रूप में हुई है। युवक की हत्या गला रेतकर की गयी थी तथा उसके सिर पर भी चोट के निशान पाये गये। रामचन्द्र सोनी पर पुराना दफा 302 का मुकदमा कायम है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है परिवारीजनों की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में अज्ञात हत्यारों के विरूद्ध मुकदमा कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। कोल डीपो के पास लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे पता चल सके कि युवक की हत्या मौके पर ही की गयी या हत्या करके शव यहां लाकर फेंक दिया गया है।