विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक में लिये गये कई निर्णय
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कार्य परिषद बैठक कौटिल्य प्रशासनिक भवन स्थित स्भा कक्ष में आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा की गयी। कार्य परिषद में वित्त समिति की बैठक में की गयी संस्तुतियों में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के निःशुल्क प्रवेश संविधान संसोधन समिति की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय से सम्ब˜ मेडिकल एवं पैरामेडिकल कालेजों परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की वर्तमान पारिश्रमिक की दर 500 प्रति परीक्षा दिवस में वृöिकरते हुए 1000 प्रति दिवस कर दिया गया। विश्वविद्यालय में आगामी संचालित होने वाले चार वर्षीय एकीकृत अध्यापक शिक्षा कार्यक्रम (आई. टी.ई.पी.) एवं एम0एड0 पाठ्यक्रम में पद सृजन की सहमति प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय में आई.ई.टी. संस्थान में संविदा अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों के वेतन पुर्नरीक्षण के संम्बन्ध में निर्णय लिया गया। शेष विभागों में कार्यरत संविदा शिक्षकों की वेतन वृद्वि के संम्बन्ध में प्रशासनिक वित्तीय समिति गठित कर निर्णय लिये जाने का निर्देश दिया गया। विद्या परिषद की बैठक में की गई संस्तुतियों का अनुमोदन कर दिया गया। आई.ई.ट. संस्थान में कम्प्यूटर साइंस, इनफारमेशन टेक्नोलाॅजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में नियुक्त बी.टेक., एम0टेक संविदा शिक्षकों तथा सापेक्षिक पदो ंके विलय पर परिषद को संसुचित किया गया।
विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2018-19 का दीक्षान्त समारोह दिनांक 19 सितम्बर 2019 को आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में परिषद को संसूचित किया गया। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में रिक्त पदों के सापेक्ष चयन समिति द्वारा नियुक्त शिक्षकों में एसोसिएट के पद पर डाॅ0 बृजेश भारद्वाज एवं गणित (आई0ई0टी0) में डाॅ0 सुधीर श्रीवास्तव के चयन का लिफाफा खुला। अन्य संविदा शिक्षकों में भौतिकी विज्ञान में डाॅ0 अनूप कुमार, समाज कार्य विभाग में डाॅ0 दिनेश कुमार एवं प्रज्ञा पाण्डेय तथा एम0बी0ए0 टूरिज्म मैनेजमेंट में डाॅ0 अंशुमान पाठक एवं महेन्द्र पाल सिंह, बी0एफ0ए0 पल्लवी सोनी एवं डाॅ0 सरिता द्विवेदी, अंग्रेजी पाठ्यक्रम डाॅ0 निहारिका सिंह का चयन हुआ। एल0एल0एम0 एवं श्रीराम शोद्य पीठ में एन0एफ0 एस0 पाया गया। इस बैइक में कार्य परिषद सदस्य डाॅ0 जगदीश सिंह, प्रो0 एन0के0 तिवारी, प्रो0 चयन मिश्र, डाॅ0 एस0बी0 सिंह, श्री ओम प्रकाश सिंह, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, कुल सचिव रामचन्द्र अवस्थी उपस्थित रहे।