फैजाबाद। युवा कांग्रेस के तत्वाधान में वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर कमला नेहरू भवन में सामूहिक पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में शहीद चंद्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने कहा निर्भीक महान देशभक्त क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अहम स्थान रखता है। आजादी पाने के लिए हद तक जाना और बेखौफ अंदाज दिखाना इन दोनों ही बातों से चंद्रशेखर आजाद आज अमर हैं।
पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने राष्ट्रप्रेम का जो आदर्श प्रस्तुत किया है वह प्रशंसनीय ही नहीं अपितु स्तुत्य दी है। यूथ कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि आजाद जी का पूरा जीवन हम नौजवानों के लिए प्रेरणा के समान है। सेवा दल के जिला अध्यक्ष हरे कृष्णा गुप्ता ने कहा कि चंद्रशेखर आजादी ने देश हित में अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर रितेश दुबे, संदीप यादव, शोभित शुक्ला, सावन शर्मा, दीपक पांडे, सेवादल के संजय वर्मा, बसंत मिश्रा, कैफी कमर, डॉ वी के गुप्ता, अर्जुन वर्मा, रामदास कौशल, राजदेव पाठक आदि जन उपस्थित रहे।
Next Post
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.