मिल्कीपुर-फैजाबाद। थाना इनायतनगर की पुलिस चैकी हैरिंग्टनगंज से लगभग100 मीटर की दूरी पर स्थित दो घरों में रविवार की रात चोर दीवार फांदकर घर में घुस कर घर मे रखा सारा सामान उठा ले गये। भुक्तभोगियों ने घटना की तहरीर पुलिस चैकी पर दी है। घटना की सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी राजेश यादव ने मौका मुआयना किया।
रविवार की रात चोर पुलिस चैकी हैरिंग्टनगंज से चंद कदम की दूरी पर खजुरहट -मिल्कीपुर संपर्क मार्ग पर स्थित गीता टेलर के घर में पीछे से दीवार फांदकर छत पर चढ़ गये। और जीने के रास्ते पीछे की तरफ स्थित आंगन में घुस गये। आगन से कमरे की दीवाल मे सेंध काटकर कमरे में घुस गये। कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर चोर अलमारी में रखे झुमकी, पायल, जंजीर, बिछिया एवं बारह सौ रुपए नकद सहित लडके की शादी मे मिली तीन स्टील की बाल्टी व ड्रम उठा ले गये। भुक्तभोगी राम कृपाल यादव ने बताया की घर मे वे अकेले थे। और घर के बाहर सो रहे थे। सुबह उठने पर जब वह अंदर गए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस चैकी पर दी। सूचना पाते ही चैकी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इसी रात चोर गीता ट्रेलर के पश्चिम तरफ स्थित सरजू प्रसाद पुत्र रामजियावन के घर में भी पीछे की दीवार फांदकर घुसे। और चार पायल मंगलसूत्र सहित घर में रखी नगदी उठा ले गये। हैरिंग्टनगंज चैकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है घटना की जांच की जा रही है।
Next Post
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.