-अयोध्या विधायक ने सर्किट हाउस में किया विधायक निधि व लोक निर्माण विभाग के 1616.90 लाख के 42 कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण
अयोध्या। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या सहित पूरे प्रदेश के जनकल्याण एवं चौमुखी विकास हेतु कार्य करने में कृतसंकल्पित है, इसी तर्ज पर चलते हुए प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश के कायाकल्प में लगी है। अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में विकास एवं प्रगति की गंगा बह रही है, और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश भारत वर्ष का सबसे श्रेष्ठ प्रदेश बनेगा ऐसी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है। उक्त बातें अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्किट हाउस में आयोजित 1616.90 लाख की 42 परियोजनाओं व कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कही।
श्री गुप्ता ने विधायक निधि से निर्मित कुल 20 परियोजना जिनकी लागत 125.04 लाख व लोक निर्माण विभाग के 22 परियोजना जिसकी लंबाई 36.65 व लागत 1491.86लाख है , का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। नगर विधायक ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। अयोध्या के चारों दिशाओं में विकास कार्य चल रहा है, इसी क्रम में आज मेरे द्वारा 3 दर्जन से ज्यादा कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। जिससे दर्जनों नगरीय व दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
शिलान्यास व लोकार्पण परियोजनाओं में प्रांतीय खंड के द्वारा निर्मित मुख्य रूप से पूरा बाजार के आशा भगवान बक्स महाविद्यालय से मुंडाडीहा के मजरा पिपरी तक,पूरा बाजार के ही कुर्की चौराहा से पिपरी तक, राम सहाय का पुरवा संपर्क मार्ग सीसी कार्य, अयोध्या के दंत धवन कुंड मार्ग का लेपित कार्य, दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय से जानकी महल तक मार्ग का क्षतिग्रस्त लेपित सतह के सुधार का कार्य कोतवाली अयोध्या से तुलसी सदन भवन मार्ग, सहादत से नया घाट मार्ग , देवकाली बेनीगंज मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य आदि क्षेत्र की प्रमुख सड़के शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक मिश्रा महानगर अध्यक्ष, शिवेंद्र सिंह रवि सोनकर, बालकृष्ण वैश्य, नन्द कुमार सिंह, हरिभजन गौंड, रीना द्विवेदी, संजय शुक्ला, अमल गुप्ता, अरबिन्द सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एस. पी. भारती ऐ. ई. राहुल राय, ग्रामीण अभियंत्रण के जे.ई. सचिन पटेल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।