परिजनों से पूंछा कुशलक्षेम
अयोध्या। रामनगरी अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अयोध्या के मोहल्ला सुनहटिया निवासी अनुसूचित जाति के महावीर मिस्त्री के घर पहुुंचकर सबसे भौचक्का कर दिया। सीएम योगी को अपने घर पाकर महावीर मिस्त्री का परिवार हर्ष से भाव विहल हो गया।
सीएम योगी को फूल माला अर्पित कर महावीर मिस्त्री की पत्नी सावित्री देवी ने उनका स्वागत किया। सावित्री देवी ने सीएम योगी की आरती थी उतारी। सीएम योगी ने इस मौके पर महावीर की पुत्री नीतू के हाथ की बनी तरोई की सब्जी व रोटी भूमि पर बिछे आसन पर बैठकर चाव से ग्रहण किया। उन्होंने महावीर के परिवारीजनों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त किया। महावीर की पत्नी सावित्री देवी ने इस मौके पर कहा कि उन्हें बहुत देर से पता चला कि मुख्यमंत्री मेरे घर आने वाले हैं और भोजन करेंगे मेरी बेटी नीतू ने जल्दी-जल्दी तरोई की सब्जी और रोटी बनाया तथा मुख्यमंत्री को अपने हाथों से परोसा।