in ,

सीएम योगी ने अयोध्या में किया दर्शन-पूजन

संतो महंतो से प्राप्त किया आशिर्वाद

संतो महंतो से प्राप्त किया आशिर्वाद प्राप्त करते सीएम योगी आदित्यनाथ

अयोध्या। निर्वाचन आयोग द्वारा पाबंदी लगाये जाने के बाद अचानक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभु राम की जन्म स्थली अयोध्या पहुंचे, राम लला का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने विभिन्न धार्मिक मन्दिरों में जाकर संतो महंतो का आशिर्वाद प्राप्त किया। अयोध्या यात्रा के दौरान सीएम योगी ने कोई बयान नहीं दिया।
सीएम योगी अशर्फी भवन पहुंचे जहां जगद्गुरू श्री धराचार्य से भेंटकर उनका आशिर्वाद लिया। अशर्फी भवन के बाद वह श्री मणिराम दास छावनी गये जहां महंत नृत्य गोपालदास द्वारा आयोजित हवन-पूजन में प्रतिभाग किया। गोलोकवासी बाबा रामचन्द्र परमहंस के स्थान दिगम्बर अखाड़ा जाकर महंत सुरेश दास से मिले यहां कई संतो महंतों से भी उन्होंने भेंट किया। दिगम्बर अखाड़ा में वह करीब एक घंटे रूके और वहीं भोजन भी किया। इसके उपरान्त वह सुग्रीव किला पहुंचे और गोलोकवासी महंत पुरूषोत्तमादास को श्रद्धासुमन अर्पित किया। किला के वर्तमान महंत जगद्गुरू विश्वेशप्रसन्नाचार्य से आशिर्वाद लिया। सुग्रीव किला से प्रस्थान करने के बाद सीएम योगी प्रसिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुंचे और गद्दीनशीन महंत प्रेमशंकर दास से भेंट किया। हनुमानगढ़ी में उन्होंने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया। हनुमानगढ़ी के बाद वह सीधे राम लला विराजमान स्थान पहुंचे जहां उन्होंने पूजन-अर्चन किया। रामलला के दर्शनोपरान्त वह सीधे सरयू तट पहुंचे जहां मां सरयू की आरती कर उनका अभिषेक किया। सरयू आरती के उपरान्त अयोध्या से उन्होंने देवीपाटन के लिए प्रस्थान किया। अयोध्या भ्रमण के दौरान उनके साथ फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय तथा महंत धर्मदास सहित अनेक संत महंत शामिल थे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कुलपति ने पुस्तकालय डिजिटलाइजेशन का किया उद्घाटन

योगी ने महावीर मिस्त्री के घर खाई सब्जी-रोटी