The news is by your side.

योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश 10 से होगा शुरू : डॉ. आई.डी. गुप्ता

इंडियन मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज को मिली योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की मान्यता

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय कैम्पस में संचालित इंडियन मेडिकल इंस्टीट्यूट आफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज को योग शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हो गयी है। यह पाठ्यक्रम मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है। पाठ्यक्रम में आगामी 10 दिसंबर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंगलवार को यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ. आई.डी. गुप्ता ने आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान दी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि संस्थान को छः माह की अवधि के पाठ्यक्रम सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा (सी0सी0वाई0) की मान्यता वर्ष 2008 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपेन स्कूलिंग मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई थी। इसके बाद संस्थान द्वारा इस पाठ्यक्रम सहित अन्य पाठ्यक्रमों का विगत करीब दस वर्षो से सफलतापूर्वक संचालकन किया जा रहा है। इस बीच संस्थान की ओर से योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया था। पाठ्यक्रम की मान्यता के लिए विशेषज्ञों की टीम द्वारा कुछ माह पूर्व पैनल किया गया था जिसके बाद विगत 18 नवम्बर को इस पाठ्यक्रम की मान्यता भी प्राप्त हो गयी है।
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम की शुरुआत में प्रथम वर्ष में 80 सीटो पर प्रवेश किये जाने की अनुमति प्राप्त हुई है। इस पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष की है तथा इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद छात्र व छात्राओ को किसी भी सरकारी विद्यालय में योग शिक्षक के पद पर चयनित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। उन्होंने बताया कि योग शिक्षक के पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देने के लिए अनुभवी योग प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में छात्र/ छात्राओ को कम से कम 240 घण्टे की सैधांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाएं लेना अनिवार्य होगा तथा संस्थान प्रतिवर्ष में दो बार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का कार्य किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.