in ,

निरोग रहने के लिए योग जरूरी : डॉ. बिजेन्द्र सिंह

-कृषि विवि में योग शिविर व कार्यशाला का शुभारम्भ

कुमारगंज । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान पर विशाल योग शिविर एवं कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने एनसीसी कैडेट एवं कर्मचारियों के साथ खेल मैदान में योग किया। इस योग शिविर में लगभग 400 एनसीसी कैडेट एवं 150 कर्मचारियों ने एक साथ योगाभ्यास किया।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। योग करने से मनुष्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने समय का कुछ हिस्सा योग के लिए जरूर देना चाहिए। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी.के द्विवेदी ने बताया कि योगाभ्यास शिविर 20 जून तक लगातार विश्व विद्यालय के खेल मैदान पर चलाया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राएं कर्मचारी एवं शिक्षक पहुंचकर योग करेंगे। योग करने वालों में एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  डीएम ने सीएम डैश-बोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की किया समीक्षा

What do you think?

Written by Next Khabar Team

राष्ट्रीय लोक अदालत में 43876 वादों का हुआ निस्तारण

हरिकृष्ण श्रीवास्तव अध्यक्ष, राम विलास यादव सचिव व मुकेश चन्द्र मिश्र कोषाध्यक्ष निर्वाचित