-कृषि विवि में योग शिविर व कार्यशाला का शुभारम्भ
कुमारगंज । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित खेल मैदान पर विशाल योग शिविर एवं कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने एनसीसी कैडेट एवं कर्मचारियों के साथ खेल मैदान में योग किया। इस योग शिविर में लगभग 400 एनसीसी कैडेट एवं 150 कर्मचारियों ने एक साथ योगाभ्यास किया।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि निरोग रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। योग करने से मनुष्य शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने समय का कुछ हिस्सा योग के लिए जरूर देना चाहिए। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी.के द्विवेदी ने बताया कि योगाभ्यास शिविर 20 जून तक लगातार विश्व विद्यालय के खेल मैदान पर चलाया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राएं कर्मचारी एवं शिक्षक पहुंचकर योग करेंगे। योग करने वालों में एनसीसी कैडेट, छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।