-श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ के नवीन भवन में हुआ आयोजन
अयोध्या। श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ के नवीन प्रवेश लिए 61 बटुको उपनयन संस्कार पूरे विधि विधान पूर्वक श्री गुरु वशिष्ठ गुरुकुल विद्यापीठ के तेहूरा मांझा में बने नबीन भवन में पूर्व कुलगुरू श्री गुरु वशिष्ट सेवा न्यास के अध्यक्ष आचार्य मनोज दीक्षित के यजमानत्व में वैदिक आचार्य सदाशिव तिवारी, वैदिक दुर्गेश पाण्डे, वैदिक सत्यम उपाध्याय,वैदिक अमित वैदिक निशांत द्वारा पूरे विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया गया।
उक्त जानकारी देते हुए श्री गुरु वशिष्ट सेवा न्यास के मंत्री गुरुकुल के निदेशक डॉ दिलीप सिंह ने बताया की कार्यक्रम में संपूर्ण देश के 11 प्रांतों के 61 बटुको का का यज्ञोपवीत कराया गया इस अवसर पर नवीन गुरुकुल भवन का वास्तु पूजा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर गुरुकुल भूमि के दानदाता एवं गुरुकुल के सह प्रबंधक आदर्श सिंह ऋषभ द्वारा किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरुकुल के नवीन एवं वर्तमान विद्यार्थियों के अभिभावक नगर के गणमान्य नागरिक भारतीय शिक्षण मंडल एवं गुरुकुल से जुड़े अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे श्री गुरु वशिष्ट सेवा न्यास के अध्यक्ष आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि लगभग ढाई एकड़ में फैले नवीन गुरुकुल के एक हिस्से में 11000 स्क्वायर फिट मैं भवन का निर्माण कराया गया है।
संपूर्ण गुरुकुल परिसर को चार हिस्सों में बांटा गया है जिनका नाम राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के नाम पर रखा गया गुरुकुल के कक्ष सप्तर्षियों के नाम से बनाए गए हैं उन्होंने बताया की गुरुकुल पंच शालाओं से युक्त होगा जिसमे गौशाला, यज्ञशाला, पाठशाला, धर्मशाला,पाकशाला का निर्माण कराया गया है वर्तमान में गुरुकुल में 150 छात्रों के निशुल्क भोजन आवास दवा वस्त्र की व्यवस्था समाज के सहयोग से किया जा रहा है प्रात काल से ही प्रारंभ हुए पूजन में प्रातः काल सर्वप्रथम श्री मणि रामदास छावनी के उत्तराधिकारी कमल नयन दास शास्त्री,श्री राम वल्लभा कुंज के अधिकारी गुरुकुल के संरक्षक विगत 6 वर्षों से गुरुकुल जिनके सहयोग से चल रहा है ।
पूज्य राजकुमार दास,ने अपना आशीर्वाद दिया, वास्तु पूजा के बाद 11 प्रांतों से आए सैकड़ों की संख्या में अभिभावकों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने गुरुकुल में अध्ययन कराने के लिए दूर दूर से आई माताओ को कौशल्या सुमित्रा कैकेई यशोदा की संज्ञा देते हुए कहा कि प्राचीन शिक्षा पद्धति को अपने पाल्यो को अपनाने की प्रेरणा देना सराहनीय आज जब देश का एक बड़ा हिस्सा पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध में अंधा है ऐसे में गुरुकुल शिक्षा पद्धति की ओर समाज का झुकाव एक सराहनीय कदम है ।
कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा मंडल के प्रांत मंत्री धर्मेंद्र पाठक संपर्क प्रमुख राजेश कुमार सिंह ,कोष प्रमुख दीपक अग्रवाल, करेले प्रमुख वाशु गुप्ता, रोहित मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान के अध्यक्ष प्रोफेसर आरके सिंह, डॉ विनीत सिंह डॉ अवधेश यादव डॉ राजेश कुमार सिंह इंजीनियर रमेश मिश्रा गुरुकुल की आंग्ल भाषा की आचार्य अंकिता गणित भाषा के आचार्य अंकुर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य दुखहरण नाथ मिश्र ने किया।