अयोध्या। रायबरेली रोड स्थित बारुन बाजार में बारुन के प्रधान पहलवान हरिओम द्वारा दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के सभी जिलों से आये पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि व देवा इण्टर कालेज, उसरू अमौना, रानीबाजार, अयोध्या के प्रबन्धक सहदेव उपाध्याय ने राम भक्त हनुमान की पूजा-अर्चना कर तथा फीता काट कर दंगल प्रतियोगिता को गति प्रदान की। चित्रकूट के बजरंगी पहलवान, अयोध्या के केशवदास पहलवान, झांसी के लल्लन पहलवान व दिल्ली के चन्दगीराम की टीम के पहलवानों सहित अन्य सभी प्रतिभागियों ने अपना बल प्रदर्शन करते हुए पुरस्कारों पर अपना अधिपत्य सिद्ध किया। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहलवान बाबा केशवदास को मुख्य अतिथि प्रबन्धक देवा इण्टर कालेज, उसरू अमौना, रानीबाजार सहदेव उपाध्याय ने 21,000/- रू0 नगद व चाँदी की एक गदा प्रदान की। द्वितीय पुरस्कार पहलवान ने अपने नाम करते हुए 11,000/- नकद व एक चाँदी की गदा प्राप्त की। तृतीय पुरस्कार पहलवान राजितराम दास-अयोध्या के नाम रहा जिसमें उन्हें रु0 5100/- नगद व चाँदी की गदा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संयोजन अयोध्या हनुमानगढ़ी के पहलवान राजितरामदास जी ने किया। इस अवसर पर बारून चौकी प्रभारी राम औतार व देवा इण्टर कालेज के उपप्रबन्धक अजय उपाध्याय, भाजपा नेता अनिल पाण्डेय, समाजसेवी महेश नरायण पाण्डेय व छेदी उपाध्याय व उग्रसेन उपाध्याय आदि ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
Tags Ayodhya and Faizabad कुश्ती दंगल
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …