अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में 28 को “साइंस डे“ एवं स्टूडेंट एक्टिविटी सेल के टेक्नो क्लब द्वारा इवेंट का आयोजन हो रहा है। कुल विभिन्न 4 श्रेणियों में संस्थान के अलग-अलग विभागों के छात्र छात्राओं द्वारा साइंस एंड टेक्नोलॉजी बेस्ड मॉडल, पोस्टर प्रेजेंटेशन, स्पॉट पेंटिंग एवं कोलाज प्रेजेंटेशन में लगभग 250 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे है। इन श्रेणियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को अलग-अलग निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चयनित किया जायेगा एवं प्रत्येक श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार के लिए भी प्रतिभागियो का चयन होगा। साइंस एंड टेक्नोलॉजी बेस्ड मॉडल के निर्णायक मंडल में डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, इं0 चन्दन अरोड़ा, डॉ0 बृजेश भारद्वाज होंगे। पोस्टर प्रेजेंटेशन के निर्णायकों कृति श्रीवास्तव, सम्रद्धि सिंह, श्वेता मिश्र, शोभित श्रीवास्तव एवं कोलाज प्रेजेंटेशन में निर्णायक समिति में डॉ0 वंदिता पांडेय, इं0 प्रदीप वर्मा, डॉ0 अतुल सेन एवं स्पॉट पेंटिनिंग के निर्णायकों के दायित्वों में डॉ महिमा चौरसिया, ज्योति यादव, पियूष राय एवं उमेश वर्मा भूमिका में रहेंगे।
निर्णायकों द्वारा लिए गए निर्णय के उपरांत समस्त प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ0 प्रीति त्रिपाठी साइंटिस्ट इंवर्मेटल विभाग भारत सरकार का विशेष व्यख्यान भी होगा। इस इवेंट के को ऑर्डिनटोर इ0 अनुराग सिंह ने पूरे कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा विस्तार पूर्वेक सभी सदस्यों के सम्मुख रखा। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डॉ0वंदिता पांडेय, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव,डॉ महिमा चौरसिया, इं0 नितेश दीक्षित, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 परिमल तिवारी,इं0 रमेश मिश्र, इ0 शाम्भवी शुक्ल, इ0 सम्रद्धि सिंह, इ0 श्वेता मिश्र, इ0 कृति श्रीवास्तव,इ0 अनुराग सिंह,इ0 पियूष राय, इ0 आशुतोष मिश्र,डॉ0 अतुल सेंन सिंह इ0 विनीत सिंह एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya टेक्नो क्लब द्वारा इवेंट का आयोजन 28 को
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …