बीकापुर । सडक दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठी वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि अन्य दो लोग बाल बाल बचे। घटना शुक्रवार की शाम 4 बजे बीकापुर इनायतनगर सडक पर तिवारीपुर चंवरढार मोड के पास की है। गंभीर रूप से घालय महिला श्रीमती शिवकुमारी 50 साल पत्नी द्वारिका धानापारा कोतवाली बीकापुर गॉव की रहने वाली है। इस घटना में बाइक चालक संदीप व सावित्री को मामूली चोटे आयीं है। घटना उस समय हुई जब ट्रिपल बाइक सवार मरीज को देखकर जिला अस्पताल से अपने घर धानापारा लौट रहे थे कि तिवारीपुर चंवरढार मोड पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला शिवकुमारी गंभीर रूप से चोटहिल हो गई। दुर्घटना के बाद घायल महिला शिवकुमारी को बीकापुर सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। जिसका इलाज चल रहा है। जबकि मामूली रूप से चोटहिल संदीप व सावित्री को उपचार के बाद छोड दिया गया।
दुर्घटना में वृद्धा घायल
12
previous post