अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती का विधि मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन किया गया
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती का विधि मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 रामपति मिश्र ने कहा कि यह पर्व मन में ऊर्जा भरता है। ज्ञान की देवी सरस्वती मॉ अज्ञानता को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाती है। इं0 पारितोष ने वसंत के महत्व को बताते हुए कहा कि यह ऋतु विद्यार्थियों के लिए अनुकूल होती है। डॉ0 बृजेश भारद्वाज ने पूजन पद्धति से मिलने वाले लाभ पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ0 वंदिता पांडेय ने बताया कि इस सृष्टि की संचालिका माँ सरस्वती ही है क्योंकि इनके बिना कुछ भी संभव नहीं है। इस अवसर पर डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 महिमा चौरसिया, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, इं0 रमेश मिश्र, इं0 विनीत सिंह, डॉ0 संजीत पांडेय, इं0कृति श्रीवास्तव, इं0 समृद्धि सिंह, इं0 स्वेता मिश्र, इं0 शाम्भवी, इं0 मुद्रा शुक्ला, डॉ0 अतुल सेन, इं0 समरेंद्र प्रताप सिंह, इं0 पियूष राय, इं0 शोभित श्रीवास्तव, इं0 अनुराग सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।