खेतों से आवारा पशुओं को खदेड़ने का अभियान चलाएगी सपा : आनन्दसेन

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

किसानों की फसलों को आवारा पशु कर रहे बर्बाद

अयोध्या। आवारा पशुओं के आतंक से निपटने के लिये समाजवादी पार्टी खेतों से आवारा पशुओं को खदेड़ने का अभियान चलायेगी। यह बातें बीकापुर विधान सभा की सेक्टर बैठक में पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहीं। पूर्व मंत्री श्री यादव शहीद भवन में आयोजित बीकापुर विधान सभा के सेक्टर प्रभारियों की बैठक में कहा कि किसानों की फसलों को आवारा पशु झुण्ड बनाकर खेतों में घुसकर उपज को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने बीते शनिवार को मण्डल कारागार में बन्दियों के बीच आपस में हुई मारपीट को लेकर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सुरक्षा के घेरे में इस तरह की घटना कई सवाल पैदा करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में पूरे प्रदेश के जेलों की स्थिति ठीक नहीं है जिससे कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल ने कह कि गत दिनों पेश किये गये मोदी व योगी का बजट निराशाजनक है। भारी भरकम दिखने वाला देश व प्रदेश का बजट अन्दर से खोखला है। सपा जिला सचिव जय प्रकाश यादव ने कहा कि यह बजट फिजूल खर्ची, प्रदेश पर कर्ज बढ़ाने और जनता की गाढ़ी कमाई की बर्बादी वाला बजट है। गन्ना सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र यादव ने कहा कि बजट में दलित, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों की भारी उपेक्षा की गयी है। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बीकापुर विधान सभा की सेक्टर बैठक में विधान सभा के 25 सेक्टर प्रभारी मौजूद थे। सभी प्रभारियों को बैठक में निर्देश दिया गया कि 28 फरवरी तक नये मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने के लिये घर-घर जायें। बैठक में सभी प्रभारियों को अन्तरिम मतदाता सूची सौंपी गयी। प्रवक्ता ने बताया कि आवारा पशुओं से निपटने के लिये अभियान की तारीख का ऐलान 12 फरवरी मंगलवार को बैठक कर तय की जायेगी। बैठक का संचालन बीकापुर विधान सभा के महासचिव डा0 अनिल यादव ने किया। बैठक में आशिक यादव, सती प्रसाद, अरविन्द कोरी, अम्बुज निधि, मनोज यादव, राशिद जमाल, नरेन्द्र वर्मा, अंगद यादव, राजकरन यादव, महेश कुमार, शरद पासवान, दान बहादुर यादव, रामचन्दर रावत, राजेश कुमार, डा0 शिवकुमार आदि मौजूद थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya