‘‘जीवन कौशल‘‘ पर आयोजित हुई कार्यशाला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फैजाबाद। सी0बी0एस0ई0 के द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अनिवार्य कार्यशाला आयोजन के क्रम में डी0 आर0 एम0 पब्लिक स्कूल में ‘‘जीवन-कौशल’’ पर कार्यशाला आयोजित की गई। ‘‘जीवन-कौशल’’ कार्यशाला का विधिवत् उद्घाटन डाॅ0 मृदुला सिंह, सहायक सचिव, सी0ई0ओ0, सी0बी0एस0ई0, इलाहाबाद व रिसोर्स परसन श्रीमती सुप्रिया पाण्डेय, प्रिसिंपल, सेन्ट्रल एकेडमी, लखनऊ ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर लखनऊ, अम्बेडकरनगर समेत अनेक जिलों के मान्यताप्राप्त विद्यालयों के लगभग 60 अध्यापक/अध्यापिकागण पधारे थे। ‘‘विद्यार्थी अपने संपूर्ण जीवनकाल में अनेकों दुरूह स्थितियों से गुजरता है, कुशल शिक्षण/प्रशिक्षण के अभाव में प्रायः अपने को निसहाय व लाचार पाता है ऐसी अवस्था से निपटने तथा विद्यार्थी को उसके सफल जीवन हेतु ऐसी कार्यशाला का आयोजन होना अतिआवश्यक है। जब शिक्षकगण प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यार्थियों को शिक्षा देता है तो वह शिक्षा समाजोपयोगी कहलाती है।’’ उक्त वक्तव्य के साथ डाॅ0 सिंह ने प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् श्रीमती पाण्डेय व डाॅ0 सिंह ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण काल में क्रियाकलापों व प्रोजेक्टर प्रदर्शन के जरिये प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला के आयोजन के समापन-सत्र में रिसोर्स परसर्नस को कनकभवन का चित्र स्मृति-चिन्ह के रूप में विद्यालय के प्रबन्धक बद्री नाथ तिवारी ने प्रदान किया तदोपरान्त समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर श्रीवास्तव ने समस्त आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

इसे भी पढ़े  कृषि विवि के होनहारों ने देश एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya