श्रम विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर खेत मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कहा श्रम विभाग में अनियमित्ताओं का बोलबाला

फैजाबाद। श्रम विभाग में बड़े पैमाने पर की जा रही अनियमितताएं श्रमिकों का पंजीयन और नवीनीकरण में तमाम तरह की शर्तें लगाकर बड़ी संख्या में मजदूरों को बाहर करने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में किए गए आवेदनों का निस्तारण न करके लटकाए जाने के खिलाफ तथा श्रम विभाग में दलालों से मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर आज खेत मजदूर सभा निर्माण मजदूर यूनियन भाकपा माले के तत्वाधान में श्रम कार्यालय विभाग पर विशाल धरना प्रदर्शन कर मजदूरों के साथ हो रहे उत्पीड़न की जमकर खिलाफत की गई इसके पूर्व संगठन के कार्यकर्ता जिले के विभिन्न ब्लाकों से प्रातः 10 बजे से ही तहसील स्थित तिकोनिया पार्क में एकत्रित होना शुरू कर दिए थे वहां से सैकड़ों की संख्या में मजदूर लाल झंडा व बैनर लिए जुलूस की शक्ल में श्रम विभाग की तरफ मार्च किया और मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए श्रम विभाग पहुंचे धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में खेत मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड श्रीराम चैधरी ने कहा कि भाजपा राज में मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है देश की मोदी सरकार एक तरफ अदानी अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खजाने को लुटा रही है वहीं दूसरी तरफ मजदूरों के अधिकारों में कटौती कर रही है उन्होंने कहा कि आज समाज का हर तबका मोदी सरकार से छुटकारा पाना चाहता है और जगह-जगह लोग संगठित होकर भी रहे हैं फैजाबाद के मजदूरों किसानों ने ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी है और वर्तमान में भी यहां के मजदूर देश को नया रास्ता दिखाएंगे भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य रामभरोस ने कहा कि इस सरकार में मजदूरों का उत्पीड़न बढ़ गया है शहर से लेकर गांव तक मजदूर सामंती उत्पीड़न का शिकार है कार्यक्रम का संचालन करते हुए एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि मोदी सरकार के सारे वायदे जुमले साबित हो गए हैं प्रदेश की योगी सरकार भी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए धर्म का सहारा ले रही है महंगाई की मार से त्रस्त गरीबों मजदूरों को घरों में जलाने को दिया नहीं है लेकिन योगी सरकार जनता के पैसों का दुरुपयोग करते हुए अयोध्या में दीपदान का नाटक कर रही है भाकपा माले प्रभारी अतीक अहमद ने कहा कि श्रम विभाग मनमाने पर उतर आया है योजनाओं का लाभ मजदूरों के लिए टेढ़ी खीर बन गया है द्वारा बरसो से किए गए आवेदनों को जानबूझकर रोके रखा गया है आज पूरा विभाग दलालों के गिरफ्त में पहुंच चुका है उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा धरने को पार्टी के नेता उमाकांत वर्मा राज कपूर बीपत राम चैहान करिया रावत जयराम वर्मा जंग बहादुर वर्मा राम सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया इस अवसर पर धर्मराज विनोद कुमार सिद्धनाथ राजबली मोहन संगीता चैहान मायावती शीला देवी पिंकी लीलावती मुन्नी देवी शांति देवी रूपा देवी सरिता रानी सुमन जीता सुखराम गोली राम लक्ष्मी ना नंदकुमार शिवचंद जय लाल सुभाष अनिल कुमार उर्मिला किस माता नीलम कलावती मिथिलेश सुरे मना रेखा पति देवी रीना जियालाल उषा राजपति ओमप्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya