कहा कारसेवकों के परिवार वालों को मिले आर्थिक सहायता
अयोध्या। भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में विधेयक लाकर हिंदू समाज को गौरवान्वित करने का कार्य भाजपा को करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो जिस राम के मुद्दे पर भाजपा सत्ता में आई है उसी मुद्दे पर उसका राम नाम सत्य होना भी तय होगा उक्त बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पान्डेय ने दिगंबर अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार रखते हुए कही श्री पान्डेय ने आगे कहा कि अयोध्या में करोड़ों रुपए दीपोत्सव के नाम पर बहाने के बजाय मृत हुतात्मा कारसेवकों के बदहाल परिवारों के विषय में भी मोदी और योगी सोच लेते तुम रख कारसेवकों की आत्माएं भी उनको धन्यवाद कर रही होती प्रवक्ता मनीष पान्डेय ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आगमन पर हिंदू महासभा उन्हें ज्ञापन सौंपकर कारसेवकों की मृत्यु परिजनों को एक करोंड रुपए, परिवार में किसी एक व्यक्ति को नौकरी, और उनको बुनियादी सुविधाएं देने की मांग करेगी श्री पान्डेय ने आगे कहा कि अगर संसद में भाजपा विधेयक नहीं लाती है तो हिंदू समाज के सामने यह विकल्प है कि जिस पर उसने बाबरी नाम के कलंक को ध्वस्त किया उसी प्रकार वह भव्य राम मंदिर का निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करें इस अवसर पर महंत मोद नारायण दास अरविंद शास्त्री महांथ रामलोचन सरण शास्त्री चंद्रहास दीक्षित कुलदीप श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।