राम नगरी अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का कार्य शुरू

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा बाग विजेसर में बन रही टेंट सिटी में सोलर पैनल का किया गया उद्घाटन


अयोध्या। राम नगरी अयोध्या को सोलर सिटी बनाने का कार्य हुआ शुरू सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा बाग विजेसर में तीर्थ क्षेत्र पुरम टेंट सिटी में श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने वैदिक विद्वानों की उपस्थिति में पूजन अर्चन करके किया इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहां थी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है जिसमें भक्तों के लिए टेंट सिटी बनाया जा रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सूर्य भगवान ही प्राकृतिक ऊर्जा प्रदान करते हैं और भगवान श्री राम सूर्यवंश के थे इसलिए अयोध्या प्राकृतिक सोलर ऊर्जा से आच्छादित हो यह बहुत अच्छी बात है उन्होंने कहा कि टेंट सिटी में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले भक्त रखेंगे तो सबसे पहले यहां टेंट सिटी स्थापित हो रही है।

महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा है अयोध्या सोलर सिटी के रूप में विकसित हो उसी में यह पहला कदम रखा गया है जहां सोलर पैनल का पूजन करके उद्घाटन किया गया और धीरे-धीरे पूरी अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में परिवर्तित किया जाएगा नगर निगम भी इसमें अपना सहयोग प्रदान कर रही है। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या धाम को सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमगाने की योजना तैयार मूर्त रूप लेने जा रही है। अयोध्या के 131 मठ मंदिरों व सभी वार्डों में 1500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया कि दिल्ली की कम्पनी के.एल.के को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसे भी पढ़े  अदालत के आदेश पर चार माह बाद हादसे में मौत की रिपोर्ट

अयोध्या धाम के रामसेवक पुरम, भरत आश्रम, राम धाम आश्रम, 11 मुखी हनुमान मंदिर, श्याम सदन, मौनी माझा आश्रम, जगन्नाथ मंदिर, राम कचहरी मंदिर, करुणा निधान भवन, कनक भवन, वेद मंदिर, सद्गुरू सदन, हनुमंत निवास, बधाई भवन, बड़ी कुटी प्रमोद वन, विअहुती भवन, रामायणी जी कुटिया, पागल दास जी मृदंग आश्रम, सीता निवास प्रमोदवन, हनुमानगढ़, कनक महल, जानकी घाट, परमहंस आश्रम, लोटनी भवानी मंदिर तुलसी नगर, बाटी बाबा आश्रम, श्री राम दूत आश्रम, राम वल्लभा कुंज जानकी घाट सहित 131 मठ मंदिरों व वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।इस अवसर पर कार्यक्रम के पूजन पंडित दुर्गा प्रसाद जी के पौरोहितय में जजमान के रूप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र अनिल मिश्रा, प्रोफेसर वी एन अरोड़ा, अपर नगर आयुक्त शशि शेखर, गोपाल, पार्षद विनय जायसवाल अनुज दास, श्रीनिवास शास्त्री, रमेश राणा, अजय आजाद, अनिकेत यादव, रामप्रकाश मौर्य, संगठन मंत्री अंकुर, सुल्तान अंसारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya