मण्डलायुक्त ने की विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा
अयोध्या। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने मण्डल के पांचो जनपदों के विकास व निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा बैठक में मण्डल में विगत दिनों में हुई बारिश व ओलावृष्टि से किसानों व अन्य किसी प्रकार की हानि के बारे में सम्बन्धित अधिकारी ने अवगत कराया कि बारिश व ओलावृष्टि से मण्डल में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है, इसकी रिर्पोट शासन को भेज दी गई है। मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि कहीं पर नलकूप व ट्रांसफार्मर की कोई दिक्कत हो तो उसे यथाशीघ्र ठीक कराने का प्रयास करें। मण्डल के सभी पशु आश्रय स्थलों में निर्माणाधीन कार्यो को यथाशीघ्र पूरा करें तथा जहां सक्रिय पशु आश्रय स्थलों में पशु रखें गये वहां मेल गौवंशियों के बधियाकरण का कार्य प्राथमिकता के साथ अभियान चलाकर शत् प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित कर रिपोर्ट भेजें तथा पशुपालन विभाग अभियान चलाकर जिन पशुपालकों के यहां मेल पशु पैदा हो रहे हैं उनका वहीं पर जाकर बधियाकरण कर सूचित करें। इससे आवारां जानवर की समस्या से छुटकारा मिलेगी। पशुपालन विभाग जहां-जहां पर पशु है वहां पर डाक्टरो की साप्ताहिक विजिट सुनिश्चित करें। बैठक में नगर आयुक्त अयोध्या ने बताया कि नगर निगम अयोध्या में पशु आश्रय स्थलो के 395 पशु हैं जिनमे से 200 मेल है, लगभग 80 प्रतिशत का बधियाकरण हो चुका है। मण्डलायुक्त ने शत् प्रतिशत बधियाकरण कराने के साथ-साथ शहर के सभी आवारां जानवरों को पकड़ने, उनके बधियाकरण कराने तथा कैटिल केचर का भी इस्तेमाल करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त श्री मिश्र ने ठंड को देखते अस्पतालों, रोड़वेज, टैक्सी स्टैण्ड व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव आवश्यकतानुसार जलवाने के निर्देश दिये। उन्होनें गन्ना किसानो की भुगतान को समय पर करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने एसएनसीयू में रेफरल में जिन जनपदों का आकंड़ा नीचे आया है उनमें सुधार करने तथा प्रगति को स्थायी बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होनें आईसीडीएस विभाग को निर्देश दिये कि सम्बन्धित जिलाधिकारी से बात करके एक सप्ताह के सुपोषित गांवो के चयन का कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि एनएचआई व अन्य विभागों की जो सड़के बननी है उसमें नाला खुदाई, केबल व पोल आदि गाड़ने का कार्य सड़क निर्माण से पूर्व कर लिया जाये अन्यथा सड़क बनने के उपरान्त किसी भी प्रकार करने पर जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी। 70 प्रतिशत से ऊपर पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यो का हर हफ्ते समीक्षा कर में तेजी लाये तथा यथाशीघ्र पूर्ण कराकर लोकार्पित करायें। सांसद व विधायकनिधि मद में उपलब्ध धनराशि को यथाशीघ्र क्रियान्वित कर रिर्पोट दें। इसी के साथ पूर्वान्चल विकास के तहत होने वाले कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाये तथा ओडीएफ में छूटे हुये स्वच्छ शौचालय के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें और इसका मण्डल स्तर पर सत्यापन कर रिपोर्ट दें। बैठक में सम्बन्धित मण्डलों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।