in ,

डीआईओएस के सकारात्मक रुख के बाद शिक्षकों की भूख हड़ताल स्थगित

पीडी पांडेय इंटर कालेज सोनैसा में चयनित शिक्षक कार्यभार ग्रहण न कराये जाने पर कर रहे थे भूंख हड़ताल

अयोध्या। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से पीडी पाण्डेय इण्टर कालेज सोनैसा के चयनित सात शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण न कराये जाने पर भूंख हड़ताल शुरू कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से दूरभाष पर वार्ता किया वार्ता में विद्यालय प्रबंध तंत्र ने चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने पर सहमति व्यक्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक के सकारात्मक रूख के बाद हड़ताली शिक्षकों ने भूंख हड़ताल व धरना स्थगित कर दिया।
इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य शशिकांत पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र सहित 6 अध्यापकों का चयन हुआ है चयनित शिक्षकों में प्रवक्ता नागरिक शास्त्र अरविन्द कुमार वर्मा, चन्द्र भूषण त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, सच्चिदानन्द, राम शंकर, प्रभात कुमार गुप्ता, संत सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यदि मांग पूरी न हुई तो 19 फरवरी को प्रातः 11 बजे से शिक्षा भवन परिसर में पुनः भूंख हड़ताल शुरू की जायेगी।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सड़क निर्माण के पूर्व केबल आदि डालने का कार्य करें पूरा : मनोज मिश्र

भाजपा ने समर्पण दिवस के रूप में मनायी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि