in

समाज की बेहतरी के लिए करें कार्य : प्रो. प्रतिभा गोयल

-कुलपति ने राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से किया संवाद

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घुपुर का भ्रमण किया। नोडल अधिकारी डॉ0 सुरेन्द्र मिश्र व शिक्षकों ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया। इस दौरान कुलपति ने सम्पूर्ण महाविद्यालय का निरीक्षण किया और शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक लोकगीत गाकर कुलपति का स्वागत किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो0 गोयल ने विद्यार्थियों को पेंसिल की कहानी के माध्यम से रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का महत्व बताया। कहा कि समर्पण भावना से राष्ट्र व समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों मे बहुत कुछ किया जा सकता है। इसके लिए सभी में दृढ़ इच्छा होनी चाहिए। व्यक्तित्व विकास से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ0 अरुण चैबे, डॉ0 आनंद बिहारी सिंह, कौशल गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव, डॉ0 अमित मिश्रा, निखिल सिंह, दीपक आर्य, तुषार मिश्र सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  दोहरे हत्याकाण्ड में दोषसिद्ध दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

24 करोड़ की लागत से राम की पैड़ी पर बनेगी दर्शक दीर्घा

जर्नल कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 33वें अंक का विमोचन