महिलाएं बच्चों में स्वच्छता की डाले आदत : प्रो. नीलम पाठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-महिलाओं के सम्मान एवं स्वालम्बन में विशेष योगदान के लिए शिक्षकों व छात्रों को सम्मानित किया गया

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु बदलाव के अभिकर्ता के रूप में विशेष योगदान के लिए ग्राम पंचायत माधवपुर, मसौधा में 02 अक्टूबर 2021 को स्वच्छता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के दिशा-निर्देशन में महिला अध्ययन केंद्र, वीमेन ग्रीवेंस एंड वेलफेयर सेल तथा एक्टिविटी क्लब द्वारा ‘‘महिलाओं एवं बच्चों में स्वच्छता संबंधी समस्याएं एवं निदान‘‘ विषय पर आयोजित व्याख्यान में विश्वविद्यालय की अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं आईक्यूएसी की निदेशक प्रो0 नीलम पाठक एवं सेल की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्वच्छता दिवस पर संबोधित करती हुई मुख्य वक्ता प्रो0 नीलम पाठक ने सर्वप्रथम ग्रामवासियों को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि सजग हैं तो स्वच्छता का पालन करना असंभव नहीं है। क्योंकि महिलाओं के अंदर सजगता, सौम्यता तथा धैर्य की भावना होती है। प्रो0 पाठक ने महिलाओं को स्वच्छता पर जागरूक करते हुए कहा कि घर में वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यदि घर स्वच्छ एवं साफ रहेगा तो घर का माहौल खुशहाल बना रहेगा। उन्होंने महिलाओं को बताया कि सब्जियों एवं फलों का धुलकर ही सेवन करें। इससे हानिकारक विषाणु नष्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि घर की महिलाएं खासकर माता एवं बहनें घर में बच्चों के अंदर स्वच्छता की आदत डालने का प्रयास करें। ऐसा करने से कई बीमारियों से पीछा छुड़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़े  कर्मयोग केवल एक आध्यात्मिक दर्शन नहीं, बल्कि जीवन का व्यावहारिक मार्गदर्शन : एल. वेंकटेश्वरलू

स्वस्थ होने के साथ समाज स्वच्छ बना रहेगा। महिला अध्ययन केंद्र तथा वीमेन ग्रीवेंस एंड वेलफेयर सेल की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने बताया कि गांधी जी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सदा ही लोगों को प्रेरित किया है। इनका स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बापू ने हमें सिर्फ स्वच्छता की कोरी सीख ही नहीं दी थी बल्कि इसे स्वयं अपने निजी जीवन में उतार कर प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत किए है। साबरमती आश्रम की साफ-सफाई एवं पेड़-पौधों की देखभाल स्वयं ही किया करते थे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 मुकेश वर्मा ने कहा कि महिला हो या पुरुष सभी के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम के अंत में राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं कुलपति जी के निर्देशक्रम में ‘‘बदलाव के अभिकर्ता‘‘ के रूप में ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, विश्वविद्यालय के प्रो0 शैलेंद वर्मा, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 प्रभात कुमार, डॉ0 शैलेन्द्र, डॉ0 संजीव कुमार श्रीवास्तव, कुमार मंगलम सिंह, मनीष यादव सहित छात्र अश्वनी पाण्डेय, सर्वेंश श्रीवास्तव, रविन्द्र मिश्र, अरविन्द कुमार यादव को सम्मान-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 स्नेहा पटेल द्वारा किया गया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ0 महिमा चौरसिया, अभिलाषा सिंह, भानु सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya