अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन मे छात्राओं के स्कूल बंद होने के समय जीजीआईसी ओवर ब्रिज के नीचे व आसपास के क्षेत्र वो रास्ते में पड़ने वाली पान और चाय की दुकानों में एंटी रोमियो चेकिंग थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे व संपूर्ण टीम द्वारा की गई द्वारा की गई चेकिंग के दौरान मिले संदिग्ध लड़कों को थाने पर पकड़ कर लाया गया वहां पर मौजूद होने का कारण पूछा गया कुछ स्पष्ट कारण नहीं बता पाए तो उनके माता-पिता को जरिए फोन सूचित करके थाने पर बुलवाया गया लिखित में चेतावनी दी गई संदिग्ध युवकों व उनके परिजनों से लिखित में लिया गया इसके बाद प्रथम चेतावनी देकर हिदायत दिया गया कि गया कि यदि अगली बार उक्त स्थान पर वह लोग मिलते हैं तो उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाएगा
महिला पुलिस ने चलाया एंटी रोमियों चेकिंग अभियान
2
previous post