रुदौली । मवई थाना अंतर्गत महिला से चलती बाइक से पर्स छीनने के मामले में संलिप्त एक बदमाश को पुलिस ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया है।
मवई के थाना प्रभारी विनोद कुमार के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चैकी प्रभारी सैदपुर राजकिशोर अवस्थी ने रविवार की रात सिपहिया कोटवा गांव स्थित झरना नाले के निकट से लूट के आरोपी जयसिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम गढ़ा थाना इनायत नगर को पल्सर मोटर सायकिल,बैग,16 सौ रुपया,एक मोबाइल ,एक तमंचा व् तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी दमन सिंह अपनी सलहज व साली के साथ मोटर साइकिल से कामाख्या भवानी मन्दिर दर्शन के लिए आये थे। जब वह वापस घर लौट रहे थे। तभी सुनबा गांव के निकट चलती बाइक से दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया। भुक्तभोगी दमन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयसिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह को जेल भेज दिया गया।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli तीन दिन के भीतर लूट का खुलासा
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …