in ,

नगर निगम के बढ़े टैक्स को पहली बैठक में करेंगे समाप्त : दीपू

-सपा मेयर प्रत्याशी ने वार्ड प्रत्याशियों के साथ किया जनसंपर्क

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर के नेतृत्व में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू व पूर्व विधायक दादा जय शंकर पांडे महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं के साथ लक्ष्मी सागर वार्ड में पार्टी प्रत्याशी वकार अहमद व जनौरा वार्ड में ऋतुराज सिंह की जिताने के लिए तूफानी दौरा करते हुए घर घर जाकर सघन जनसंपर्क करते हुए वार्ड में प्रत्याशियों के कार्यालय का उद्घाटन किया।

लक्ष्मण घाट में प्रत्याशी श्रीमती प्रिया शुक्ला , लाला लाजपत राय में देशराज, झूलेलाल वार्ड में श्रीमती मुस्कान सावलानी, रामचंद्र परमहंस वार्ड में कृष्ण गोपाल यादव, नानक पुरा वार्ड में श्रीमती अंजली श्रीवास्तव के कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सभी नगर निगम के क्षेत्रवासियों से कहा आज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है गरीब तबका बहुत परेशान और ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा जिस तरह से आप लोगों का प्यार सम्मान और अपनापन मिल रहा तो होने वाले नगर निगम के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है मेयर प्रत्याशी डॉ आशीष पांडे दीपू ने कहा अयोध्या भगवान श्रीराम की पावन धरती है और यहां सभी धर्मों का बराबर सम्मान है उन्होंने कहा यदि आप लोगों का विश्वास और भरोसा इसी तरह मिला तो नगर निगम में बड़े हुए टैक्स को पहली बैठक में ही कम करने और अयोध्या की प्रत्येक गलियों को साफ सुंदर और सुसज्जित करने का काम करूंगा।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता और क्षेत्र की देव तुल्य जनता मौजूद रही।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हुई अयोध्या : महंत गिरीश पति त्रिपाठी

अपने सिद्धान्तों से भाजपा ने नहीं किया कभी समझौता : पद्मसेन चौधरी