पूर्व मंत्री ने कराया रोजा इफ्तार, शामिल हुए पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री
फैजाबाद। अमन चैन और मोहब्बत की इस धरती से फिरका परस्ती ताकतों का सफाया होगा। गंगा-जमुनी तहजीब के शहर में हिन्दू व मुसलमान ईद और होली पर एक दूसरे के गले लगते हैं और आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं। यह बातें सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री आनन्दसेन यादव ने शहीद भवन पर आयोजित रोजा इफ्तार के मौके पर कहीं। श्री यादव द्वारा शहीद भवन में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में रोजेदारों व सपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सपा नेता श्री यादव ने कहा कि रमजान का पवित्र माह देश व दुनिया को एकता व भाईचारे का पैगाम देता है। धर्म व मजहब के नाम पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें मजहब के नाम पर आपसी सौहार्द को मिटाने में लगी हैं। लेकिन उनका मकसद किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होगा। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार पार्टी के बाद जामा मस्जिद टाटशाह के नायब इमाम मौलाना फैसल ने नमाज पढ़ाई। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, मो0 हलीम पप्पू, मो0 अपील बब्लू, राम अचल यादव, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, गोशाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह, छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल, सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, अनिल यादव बब्लू, जयसिंह यादव, बिलाल मस्जिद के पेश इमाम कारी मारूफ साहब, हाजी अनीस साहब, सुल्तान अशरफ किछौछवी, मोइनुद्दीन अजहरी, टाटशाह मस्जिद के मुतव्वली गुलाम सिद्दीकी, अंजुमन नूरे इस्लाम के अध्यक्ष मो0 रिजवान कासमी, अरशद अफजाल, साबिर अली साहब, हाजी सुहाले, बीकापुर चेयरमैन जुग्गीलाल यादव, भदरसा चेयरमैन प्रतिनिधि मो0 राशिद, चैधरी रम्मी, सुरेन्द्र यादव, के0के0 पटेल, नन्हकन यादव, संजय यादव, रिक्की यादव, छोटेलाल यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, साहबलाल यादव, आबाद खाँ, हाजी असद, मकसूद भाई, शादमान खान, माजिद खान, सादिक हुसैन, उसमान घोषी, हरेन्द्र यादव, अनुराग सिंह, छेदी सिंह, माखनलाल यादव, विजय बहादुर वर्मा, के0के0 गुप्ता, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, चैधरी बलराम यादव, प्रेमनारायण यादव, सुरेश इंसान आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।