The news is by your side.

महापौर ने प्रबुद्ध नागरिकों से की मुलाकात

फैजाबाद। भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सम्पर्क फार समर्थन अभियान के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने रविवार को आधा दर्जन से अधिक लोगो ने मुलाकात करके उन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को प्रस्तुत करने के साथ बुकलेट भेंट की तथा उनसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन भी मांगा। उन्होने अयोध्या को विकसित करने के लिए सरकारी योजनाओं तथा निगम स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
रविवार को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने राजा अयोध्या विमलेन्द्र मोहन मिश्र, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार यतीन्द्र मिश्र, अवकाश प्राप्त जिला जज जयजयराम पाण्डेय, बार के पूर्व अध्यक्ष बब्बन चैबे, वरिष्ठ अधिवक्ता हरि प्रकाश पाण्डेय, रिटायर्ड कैप्टन चन्द्रभूषण उपाध्याय से मुलाकात की। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि केन्द्र सरकार 4 वर्षो ने अभूतपूर्व कार्य किये है। सरकार गरीबों व मजदूरों के प्रति समर्पित रही है। हर गरीब को गैस, विद्युत कनेक्शन, सिर पर छत व घर में शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही है। हर योजना का लाभ बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। अयोध्या को पयर्टन नगरी के रुप में विकसित करने के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन लगातार जारी है।मुलाकात के दौरान महापौर ने प्रबुद्ध नागरिको से सुझाव भी मांगे। सुझाव लेकर उसको सूचीबद्ध करके मुख्यालय भेजने की जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत सांसद, विधायक, महापौर व भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी प्रबुद्ध नागरिकों से मिलना प्रारम्भ कर दिया है। प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों में बुधवार तक सभी को सूचीबद्ध 25 प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात करके इसकी जानकारी मुख्यालय को देनी है। प्रबुद्ध नागरिको से मुलाकात के दौरान बुकलेट देते हुए खींची गयी फोटो को भी पार्टी मुख्यालय ने देने को कहा है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.