चौपाल लगाकर सपा प्रत्याशियों को जिताने की करेंगे अपील

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– चुनाव तैयारियों को लेकर सपा नेताओं ने की बैठक


अयोध्या। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोहम्मद कमर राईन के आवास समाजवादी वरिष्ठ साथियों एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान लड्डू लाल यादव ने की और संचालन वरिष्ठ समाजवादी नेता कैंट पार्षद मोहम्मद अपील बबलू ने की जिसमें सबने सर्वसम्मति से तय किया कि अयोध्या जिले के पाँचो विधानसभा में मेहनत कर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए चौपाल बैठक सभा डोर टू डोर जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी में लोगों को जोड़कर प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोटों को दिलाकर माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे ।

बैठक में शामिल लोगों में वरिष्ठ समाजवादी नेता अनिल यादव बबलू आनंद सिंह मिंटू लक्ष्मण यादव जी यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष शोएब खान पूर्व जिला सचिव मकसूद अली जी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष आसिफ चांद युवा नेता माजिद खान बाबा समाजवादी वरिष्ठ नेता सनी यादव जी अल्पसंख्यक सभा के महानगर महासचिव लकी सिद्दीकी साहब तौसीफ खान सरकार जी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव इंद्रसेन पहलवान जी अशोक यादव मैनुद्दीन अजहरी जुनैद खान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  शिक्षामित्र के बेटे ने आईएएस बनकर बढ़ाया मान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya