अयोध्या। सहादतगंज बाईपास पर नवयुक्त जिला मीडिया प्रभारी जनमेजय सिंह बाबा का स्वागत करने के लिए सैकड़ां की संख्या में युवा उपस्थित रहे। जनमेजय सिंह बाबा के आते ही उनका स्वागत युवाओं ने बड़े जोश से भारत माता की जयघोष तथा फूल-मालाओं के साथ किया। जनमेजय सिंह बाबा ने सभी युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के तरफ युवा पूरे प्रदेश तथा देश में अग्रसित होते दिखाई दे रहे हैं। देश का नौजनवान भारतीय जनता पार्टी में अपना भविष्य तय करना चाहता है। उन्होंने यह भी बताया कि युवा मोर्चा हर संगठनों की तुलना देश का सबसे मजबूत ताकतवर संगठन है। यह संगठन संगठनात्मक, रचनात्मक तरीके से काम करता है तथा समाज से भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने का काम करता है। स्वागत इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे छात्र नेता आर्यन किशोर सिंह, करन मौर्या, आशीष सिंह, राजहंस मिश्रा, सौरभ सिंह, छात्र नेता अभिषेक यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, प्रज्जवल, अवनीश सिंह, प्रधान राज प्रताप सिंह, अखिलेश निषाद, पुनीत दूबे, अभिषेक सिंह, दिशान्त सिंह, शौर्य प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
Check Also
अनचाहे जुनूनी विचार मनोबाध्यता विकार के आधार : डॉ. आलोक मनदर्शन
-किसी कृत्य की बारम्बारता है ओसीडी के लक्षण, फिजूल की चिंता घबराहट है ओसीडी की …